खराब परफॉर्मेंस वाले टीटीई को पसंदीदा ट्रेन नहीं मिलेगी

खराब परफॉर्मेंस वाले टीटीई को पसंदीदा ट्रेन नहीं मिलेगी



रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम करेगी स्कूटनी,स्टाफ में हड़कंप


जबलपुर । लंबे समय से ट्रेनों में अपनी पसंद से ड्यूटी लगवाने वाले टीटीई के लिए अब एक ही ट्रेन में पंसदीदा ड्यूटी लगवाना आसान नहीं होगा। अब टीटीई की परफार्मेंस पर तय होगा कि वह ट्रेनों में ड्यूटी योग्य है कि नहीं। इसके लिए जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम स्कूटनी का कार्य करेगी। इस कार्य में टीटीई द्वारा ट्रेनों में की बिना टिकट व अनियमित टिकट यात्रियों पर कार्रवाई और यात्रियों से उनका व्यवहार खास मायने रखेगा। यह दोनों मामलों में जो टीटीई खरा नहीं उतरेगा उसे ट्रेन में ड्यूटी के बजाय अन्यत्र पदस्थ किया जाएगा। इसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रयास भी शुरू कर दिए गए है। बताया जाता है कि इन दिनों मंडल के अधिकारियों को पूरा फाेकस यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर है। यात्रियों से अच्छे व्यवहार के लिए भी रेलवे द्वारा लगातार नए प्रयोग कर रहा है। वहीं ट्रेनों में टीटीई की भूमिका को भी मजबूती प्रदान की जा रही है।


पहले स्पेशल स्क्वॉड से हटाया
बताया जाता है कि पूर्व में ट्रेनों में यात्रियों काे राहत देने की मंशा से स्क्वॉड में तैनात टीटीई को कम करके ट्रेनों में नियमित ड्यूटी में इनकी संख्या बढ़ाई गई थी। जहां एक टीटीई के भरोसे दो से तीन कोच रहते थे वहां इनकी संख्या बढ़ाई गई।
-अब परफार्मेंस तय करेगा ड्यूटी:जानकारों का कहना है कि लंबे समय से टीटीई की ड्यूटी में बदलाव नहीं किया गया है। जो टीटीई वर्षो पहले से ट्रेनो में चल रहे है वह पूर्ववत ही काम कर रहे है। इससे नए लोगों को भी अवसर नहीं मिल पा रहा है। इस लिहाज से रेलवे अधिकारियों ने परफार्मेंस के आधार पर ट्रेनों में टीटीई की ड्यूटी लगाने की योजना तैयार की है।

प्रदर्शन को आधार बनाएंगे

टिकट चैकिंग स्टाफ की ओर अधिक स्कूटनी किया जाना है। यह अधिकारिक स्तर होगी। परफार्मेंस के आधार पर ट्रेनों में ड्यूटी लगाने िवचार किया जा रहा है।
डा. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम,

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish