गुरैया (कुण्डम) गोवर्धन पूजन कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से वेणु पांडुरंग सेवा न्यास द्वारा संचालित गौरैया गौशाला में जल जंगल जमीन एवं गौ संवर्धन के विभिन्न आयामों पर आधारित कार्यक्रम माननीय विधायक संतोष वरकडे के मुख्य अतिथय एवं अनंत डीके क्षेत्र संयोजक क्रीड़ा प्रभारी, व सुरेंद्र सिंह जनपद उपाध्यक्ष कुण्डम रवी बर्मन संभागीय समन्वयक की विशिष्ट आतिथय में धनवाही पंचायत के गौरैया में गो पूजन कर गायों को गुड़ चना केला फल हरा चारा खिलाकर किया गया जिसमें ग्राम लहसर, पटना कला, मनेरा, धनवाही, गौरैया आदि 12 गांव के लोगों की उपस्थिति रही
गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं की कुंडम इकाई के प्रतिनिधि के रूप में भारत लाल नामदेव प्रमुख जय भारती शिक्षा केंद्र के द्वारा माननीय विधायक संतोष वरकड़े जी को एक ज्ञापन माननीय डाक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, मोहन नागर उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद व सांसद जबलपुर के नाम सोपा गया जिसमें गोवर्धन पर्व के विभिन्न आयाम पर आधारित जल जंगल जमीन एवं गो संवर्धन से समग्र ग्राम विकास की परिकल्पना पर आधारित 17 बिंदुओं को मांग पत्र सोपा गया
कार्यक्रम में कन्हैया रजक बजरंग दल सिहोरा प्रकाश विस्पुते गो शाला संरक्षक, विवेक मिश्रा जन अभियान परिषद् सरपंच धनवाही सरपंच गौरैया की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन भारत लाल नामदेव एवं समापन शिव नारायण पटेल नवलपुर संस्था कुंडम के द्वारा किया गया
Leave a Reply