मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कार्य़ में अनियमितता, कार्य में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में चार इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। उक्त कार्रवाई प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के निर्देश पर की गई है। जिन इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई हैं उनमें इंदौर संचारण संधारण संभाग के कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन, भौंरासला बिजली वितरण केंद्र प्रभारी सहायक यंत्री राहुल खत्री, भौरासला वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री शैलेंद्र पाटकर, चिकलौंडा (बेटमा) बिजली वितरण केंद्र प्रभारी कनिष्ठ यंत्री प्रेम सिंह कनेश शामिल है। रंजन को निलंबन अवधि में सतर्कता कार्यालय इंदौर, खत्री को बुरहानपुर सर्कल कार्यालय, पाटकर को सर्कल कार्यालय खरगोन, कनेश को बदनावर संभागीय़ कार्यालय में अटैच किया गया है। इसी के साथ ज्ञानेंद्र कुमार गौड़ को एसटीसी इंदौर ग्रामीण से हटाकर कार्पोरेट कार्यालय भेजा गया है। गौड़ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कार्मिकों से नियमों, प्रक्रिया के अनुरूप कार्य करने एवं समय पालन के साथ ही अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने आह्वान किया हैं।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply