सरकार के आदेश की प्रतिया जलाई
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में आज स्थाई कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सरकार के सीधी भर्ती एवं आउटसोर्स भर्ती करने के निर्णय के विरोध में मंत्रालय बल्लभ भवन के सामने उग्र प्रदर्शन किया तथा सरकार के सीधी भर्ती करने के आदेश की प्रतिया जलाई प्रदर्शन में अशोक पांडे राजू सिंह चांद सिंह जगदीश शर्मा भूपेंद्र पांडे घनश्याम कटारे कुंजीलाल यादव लव प्रकाश पाराशर महेंद्र राव वीरेंद्र पवार श्यामलाल विश्वकर्मा श्याम बहादुर सिंह रामगोपाल मदन लाल मेहरा दिनेश वंशकार राहुल सिंह दिनेश मंसूरी साहिल चंद्रर सिंह ठाकुर जगदीश साहू इकबाल अली आदि सैकड़ो स्थाई कर भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल थे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति ने बताया है कि सरकार ने कर्मचारी विरोधी निर्णय लेते हुए सरकारी विभागों में खाली ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती करने एवं आउटसोर्स भर्ती करने का आदेश जारी करा है यह आदेश स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के अधिकारों को हनन करता है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश जारी करा है कि सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर पहले स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए लेकिन सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रही है सरकार कर्मचारी विरोधी नीति लागू कर रही है नौकरशाही कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रही है कर्मचारियों ने आज मंत्रालय पर प्रदर्शन करके आदेश की प्रतिज्ञा जलाकर सरकार को चेताया है कि सरकार कर्मचारी विरोधी नीति लागू करना बंद करें पहले स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित करें उसके बाद सीधी भर्ती और आउटसोर्स भारती करें यदि सरकार अभी भी नहीं चेती तो कर्मचारी मंच के नेतृत्व में स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे सत्याग्रह एवं हड़ताल करेंगे लेकिन अपने अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे कर्मचारी मंच ने निर्णय लिया है कि सरकार के सीधी भर्ती आदेश के विरोध में कर्मचारी मंच सरकार के विरोध में रोड पर भी लड़ेगा और कोर्ट में भी लड़ेगा।
Leave a Reply