श्रीराम फाइनेंस में 24 लाख की धोखाधड़ी  फर्जी दस्तावेजों से लोन घोटाला उजागर, 8 आरोपी गिरफ्तार

श्रीराम फाइनेंस में 24 लाख की धोखाधड़ी  फर्जी दस्तावेजों से लोन घोटाला उजागर, 8 आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान और उनकी टीम की अप्रत्याशित कार्रवाई, शहडोल से 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
अनूपपुर जिले में श्रीराम फाइनेंस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की शाखा में फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोन स्वीकृत कर 24,35,000 रुपए की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कंपनी के लीगल डिपार्टमेंट मैनेजर राकेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, श्री मोती उर रहमान को इस घोटाले की शिकायत दी थी।
शिकायत में उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक राहुल पाठक, टीम लीडर विनीत सोनी, सेल्स एग्जीक्यूटिव अजय केवट, दीपू प्रसाद चंद्रवंशी, और यशवंत सिंह ने मिलकर 15 फर्जी ग्राहकों के नाम पर फर्जी वेतन पर्ची, फर्जी बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज तैयार कर लोन स्वीकृत किया।

पुलिस की जांच और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा को सौंपी। जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर कोतवाली अनूपपुर में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, और 120 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
टीम की अप्रत्याशित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में शामिल अधिकारी और जवान
टीआई अरविंद जैन
उप निरीक्षक प्रवीण साहू
प्रधान आरक्षक रितेश सिंह
आरक्षक अब्दुल कलीम
आरक्षक संजय सिंह
आरक्षक सुरेश रावत
इस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शहडोल जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार  आरोपी
1. उपेंद्र सिंह परिहार (34), निवासी रेलवे कॉलोनी, धनपुरी।
2. कैलाश प्रसाद पांडे (32), निवासी अमलई।
3. राहुल विश्वकर्मा (35), निवासी रेलवे कॉलोनी, धनपुरी।
4. पीतांबर पाल (37), निवासी धनपुरी।
5. हर्ष कुशवाहा (24), निवासी धनपुरी।
6. सचिन बुंदेला (36), निवासी अमलई।
7. संतोष कोल (50), निवासी इंदिरा नगर, अमलई।
8. रजनीश मलिक (38), निवासी धनपुरी।
आरोपियों से बरामदगी और आगे की जांच
पुलिस ने आरोपियों से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं और गबन की गई राशि की बरामदगी के लिए जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी अनूपपुर, श्री मोती उर रहमान ने कहा, “इस घोटाले में शामिल हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी। हमारी टीम ने बेहद कुशलता से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हमारे विभाग की सतर्कता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
प्रशंसा के पात्र
इस सफलता में कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन और उनकी टीम ने जिस मुस्तैदी और साहस का परिचय दिया है।
यह घटना फर्जीवाड़े के बढ़ते मामलों पर कड़ा संदेश देती है। पुलिस की तेजी और अप्रत्याशित कार्रवाई ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!