डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन सहित अन्य से जवाब तलब
जबलपुर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बीएचएमएस (तृतीय वर्ष) के छात्र की याचिका पर चिकित्सा शिक्षा सचिव, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन, शिवांग कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल और मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया है। छात्र अमरजीत भारद्वाज ने आरटीआई के जरिए अपनी उत्तरपुस्तिका जांची, जिसमें सही उत्तर होने के बावजूद उसे अंक नहीं दिए गए। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सभी पक्षों को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
यह मामला परीक्षा प्रणाली और शिक्षा संस्थानों की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है। कोर्ट ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्रशासन से जवाब मांगा है।




Leave a Reply