शहपुरा वेदांता ट्रेडिंग कंपनी के संचालक पर एफआईआर,किसानों को अधिक दर पर यूरिया-डीएपी बेचने पर कृषि विभाग ने की कार्रवाई
जबलपुर। शहपुरा में उर्वरक की कालाबाजारी किए जाने का मामला सामने आया है। कृषि विस्तार अधिकारी ने वेदांता ट्रेडिंग कंपनी के संचालक प्रतिनिधि भैया बिल्थरे के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया और डीएपी बेची जा रही थी।
-पिक-अप में ले जाई जा रही थी खाद
कृषि विभाग के उपसंचालक एसके निगम ने बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी और उनकी टीम ने ग्राम बढ़ैयाखेड़ा ग्राम पंचायत चरगवां में एक बोलेरो पिकअप में ले जाई जा रही खाद की जांच की गई। वाहन चालक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने यह उर्वरक शहपुरा स्थित वेदांता ट्रेडिंग से खरीदा है। मूल्य के बारे में पूछा तो पता चला कि दुकानदार ने किसान को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक बेचा है।
-ऐसा है कालाबाजारी का खेल
पिकअप में चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स कोटा राजस्थान की डीएपी 8 बैग, यूरिया 20 बैग, रीजेंट 5 पैकेट रखा हुआ था। जिसकी कच्ची पर्ची दी गई थी और पर्ची में लिखी रकम का मिलान निर्धारित मूल्य से करने पर पाया कि दुकान संचालक ने कृषक अशोक कुमार से 32 सौ 20 रुपए अधिक लिए हैं।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply