जिला पेंशन कार्यालय बंद करने से पेंशनर आक्रोशित,18 को प्रदर्शन करेंगे
जबलपुर। मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन की जबलपुर जिला शाखा के सदस्यों की एक बैठक टाउन हॉल में आयोजित हुई।
जिला पेंशन कार्यालय बंद करने के फैसले के खिलाफ पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य लाम बंद हो गए हैं। इस आदेश के विरोध में 18 दिसंबर को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। संगठन का कहना है कि इस फैसले से कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर भोपाल के चक्कर काटने पड़ेंगे। इससे बुजुर्ग पेंशनर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।
-फैसला वापस लिया जाए
एसोसिएशन ने शासन से मांग की है कि जिला पेंशन कार्यालयों को बंद करने का निर्णय वापस लिया जाए क्योंकि पेंशनरों में अधिकांश बुजुर्ग ऐसे हैं जो 70 वर्ष की आयु से भी अधिक उम्र के हैं लिहाजा पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर उनको भोपाल के चक्कर लगाने पड़ेंगे जो संभव नहीं हो पाएगा। सरकार वृद्ध पेंशनरों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला पेंशनर कार्यालयों को यथावत रखे।
–18 दिसंबर को करेंगे आंदोलन
पेंशनर एसोसिएशन के एचपी उरमालिया ने बताया कि पेंशनरों की एरियर्स समेत कुछ अन्य मांगें कई वर्षों से लंबित हैं जिन पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है और ऐसे में जिला पेंशन कार्यालय को बंद करने का निर्णय भी ले लिया। जिसके बाद पेंशनर्स एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 18 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply