जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के नाम पर न जाने कैसे-कैसे फरमान जारी किए जाते हैं। पिछले दिनों पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली करीब 9 एक्सप्रेस ट्रेनों से एसी ईकोनॉमी के दो-दो कोच को हमेशा के लिए अलग करने का आदेश निकालकर इसका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है। अब उन्हीं ट्रेनों में एसी थ्री का एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि जब रेल प्रशासन इस बात काे जान रहा है कि इन दिनों त्योहार की भारी भीड़ है, लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते एक अतिरिक्त कोच लगाने की नौबत आ रही है तो फिर इस स्थिति में इन ट्रेनों से एसी के दो कोच क्यों अलग कर दिए गए। इस तरह से दोहरे निर्णय से रेलवे को भी कोई फायदा नहीं हो रहा है और यात्रियों की तो परेशानी काफी बढ़ गई है।
-गौरतलब है िक जबलपुर से निजामुद्दीन सुपरफास्ट गोंडवाना एक्सप्रेस एवं जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी थ्री के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। पमरे मुख्यालय की मानें तो गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में 15 नवंबर तक और गाड़ी संख्या 12160 अमरावती एक्सप्रेस में 10 नवंबर से अगले सात दिनों के लिए एसी थ्री के एक-एक कोच लगेंगे।
— दो दिन पहले भी लगे अतिरिक्त कोच: बताया जाता है कि शुक्रवार को जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई महाकौशल एक्सप्रेस और जबलपुर से अजमेर के लिए रवाना हुई दयोदय एक्सप्रेस में भी एसी थ्री के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए गए थे। इन अतिरिक्त कोच के सहारे ही यात्रियों की भीड़ को कम करने का प्रयास रेलवे द्वारा किया जा रहा है। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि आगे भी कुछ ट्रेनों को अतिरिक्त कोच लगाकर ही रवाना किया जाएगा।
जानकार बताते हैं कि शुक्रवार को ही 9 एक्सप्रेस ट्रेनों से अतिरिक्त कोच अलग करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत महाकौशल एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, यशवंतपुर, गोंडवाना एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस के साथ ही संपर्क क्रांति, इंदौर सुपरफास्ट, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वीकली सुपरफास्ट व सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों में लगने वाले ईकोनॉमी कोच यानी एम-1 व एम-2 को 13 नवंबर तक अलग करना है। हालांकि इनके स्थान पर दो स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं।
Leave a Reply