रीवा
कहा जाता है कि आदमी नाम से नहीं बल्कि काम से पहचाना जाता है, इसी तरह हैं आरक्षक संतोष ड़ाबर। मनिकवार चौकी में पदस्थ आरक्षक संतोष ड़ाबर का विगत दिनों अन्यत्र थाना के लिए स्थानांतरण हो गया इस दौरान मनिकवार चौकी में आरक्षक संतोष ड़ाबर का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में मनिकवार चौकी पुलिस स्टाफ के साथ-साथ मनिकवार के व्यापारी-गण व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे जिसमें आरक्षक संतोष ड़ाबर को सम्मानित करते हुए माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी गई।
आपको बता दें कि आरक्षक संतोष ड़ाबर तेज तर्रार पुलिसकर्मी हैं जिनका नाम सुनते ही अपराधियों की पैंट गीली हो जाती है , आरक्षक संतोष ड़ाबर रीवा जिले में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, मनिकवार चौकी से पहले वो गुढ़ थाना में पदस्थ थे । आरक्षक संतोष ड़ाबर के विदाई समारोह में मनिकवार चौकी पुलिस स्टाफ के साथ-साथ मुख्य रूप से पवन गुप्ता,अखिलेश तिवारी,मोनू सिंह, पत्रकार शैलेन्द्र जायसवाल,पिंटू परिहार,शिवम् तिवारी,अनिल तिवारी,गुलिवर सिंह,ओपी दुबे,राकेश गुप्ता,संदीप गुप्ता, बब्लू गुप्ता,राम मिलन विश्वकर्मा,सूरज सिंह,समर सिंह आदि मौजूद रहे।
मनिकवार चौकी में पदस्थ आरक्षक संतोष डाबर का हुआ ट्रांसफर
स्टाफ सहित व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी विदाई
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply