नोएडा-ग्रेटर नोएडा के मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने पावर बैंक किराए पर देने की सुविधा शुरू कर दी है। सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर NMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने इस पहल का उद्घाटन किया। अब मेट्रो यात्री किसी भी स्टेशन से पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं और चलते-चलते अपने डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन के सभी 21 स्टेशनों पर 3-3 पावर बैंक मशीनें लगाई गई हैं, मतलब कुल 63 मशीनें होंगी। हर मशीन में 24 पावर बैंक मिलेंगे, जिनमें से 12 हमेशा चार्ज रहेंगे। यात्री QR कोड स्कैन कर 50 रुपये देकर पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं। अगर आप लंबे समय तक यूज़ करना चाहते हैं, तो वार्षिक मेंबरशिप सिर्फ 500 रुपये की होगी। सबसे बड़ी बात ये है कि पावर बैंक का इस्तेमाल करने के बाद उसे किसी भी मेट्रो स्टेशन पर वापस कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये सुविधा जल्द ही दिल्ली-NCR के बाकी मेट्रो स्टेशनों पर भी शुरू की जाएगी, ताकि और भी यात्रियों को इसका फायदा मिल सके।





Leave a Reply