Globe’s most trusted news site

खड़ी फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

राहर और मक्का की फसल बर्बाद, अफसरों को सुनाई व्यथा

खड़ी फसल पर चला दिया ट्रैक्टरराहर और मक्का की फसल बर्बाद, अफसरों को सुनाई व्यथा



जबलपुर। ग्राम गाड़ाघाट तहसील पाटन निवासी दशोदा बाई पति स्व. मुन्नी बर्मन उम्र 70 वर्ष ने कलेक्टर को शिकयत दी कि उसकी करीब 3 एकड़ भूमि पर लगी राहर और मक्का की फसल पर स्स्थानी 4 लोगों ने ट्रेक्टर चलाकर पूरी फसल को चौपट कर िदया है। पुलिस में जब इस मामले की शिकायत की गई तो वहां बोला गया कि यह पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य मामला है। हमारी महिनों की मेहनत को इस प्रकार बर्बाद कर िदया गया और कहीं सुनवाई भी नहीं हो रही है। कलेक्टर ने तत्काल ही इस मामले में उचित कार्रवाई के िनर्देश िदए हैं।
दशोदा बाई ने लिखित शिकायत में बताया कि ग्राम गाड़ाघाट मं उसकी 3 एकड़ जमीन पर लगी फसल को कलीम, चेतराम, रंजीत और जगन्नाथ ने रंजिशन पूरी फसल पर ट्रेक्टर चला िदया। इससे करीब 3 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और साथ ही फसल का मुआवजा भी िदलाया जाए।
-ग्राम पंचाय में चल रहा फर्जीवाड़ा-
ग्राम पंचायत देवरी नवीन जनपद पंचायत सिहाेरा के अरविंद पटेल, महेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र पटेल मनोज, सुरजीत कुर्की आदि ने लिखित शिकायत दी कि मेरी माटी मेरा देश अभियान में पंचायत ने 21 हजार 75 रुपए निकाले और जब कार्य की जांच की गई तो कोई कार्य नहीं िमला। इसी प्रकार देवरीम ें सीसी रोड के नाम पर 2 लाख स्वीकृत हुए थे जिसमें से 79940 रुपए निकाले गए जबकि किसी प्रकार का कार्य नहीं िकया गया। इन मामलों की जांच कराई जाए। 160 आवेदन प्राप्त हुये-कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नागरिकों से उनकी समस्यायें सुनीतथा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में आये 108 आवेदनों के अलावा 52 ऐसे आवेदन भी प्राप्त हुये जो पूर्व की में आ चुके थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने जनसुनवाई के तहत ही आज दो पक्षों के
बीच विवाद से जुड़े 5 प्रकरणों की समक्ष में सुनवाई भी की। साप्ताहिक जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!