पाटन थाना क्षेत्र में देर रात हादसा, आरोपी फरार
जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में शहपुरा रोड पर सोमवार की देर रात तेज रफ्तार भागते ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक से उतरकर किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भागने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। उधर टक्कर में घायल को इलाज के लिए पाटन अस्पताल ले गए, जहाँ उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बनवार निवासी अजेंद्र गोंड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पल्लेदारी करता है। बीती रात काम करने के बाद साथी पल्लेदार मातनपुर निवासी रामसहाय यादव उम्र 45 वर्ष जो कि शहपुरा रोड पर किराए के मकान में रहता है, उसे बाइक से छोड़ने गए थे। साथ में एक और साथी गंगाराम भी था। रात डेढ़ बजे के करीब वह रामसहाय के घर के पास पहुँचा और तीनों बाइक से उतरे तभी ट्रक क्रमांक एमपी 49 जी 1309 का चालक तेज रफ्तार ट्रक चलाते हुए आया और रामसहाय व उसे टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में घायल उसे व रामसहाय को पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहाँ रामसहाय को परीक्षण उपरांत चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस ने मौके से ट्रक जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी।



Leave a Reply