, जबलपुर।
डुमना एयरपोर्ट बम से उड़ाने की एक्स पर मिली धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं इस मामले को लेकर सोमवार की रात खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज कर पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए धमकी देने वाले की पतासाजी मंे जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डुमना एयरपोर्ट के सुरक्षा सुपरवाइजर अधिकारी रजत बांगड़े ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 अक्टूबर को एक्स पर डुमना एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी दी गई थी। रिपोर्ट पर थाने में वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट पर पहुँचने वालों की बारीकी से जाँच की जा रही है। वहीं एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। टीआई गजवति पुसाम ने कहा कि
एयरपोर्ट में बम रखे जाने की रिपाेर्ट पर मामला दर्ज कर चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं धमकी देने वाले की पतासाजी के लिए जाँच-पड़ताल की जा रही है।
–एलायंस एअर विमान में होने की थी सूचना
वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट के सूत्र बताते हैं कि दो दिन पूर्व जब देश भर में कई विमानों में बम रखे जाने की सूचना थी उसमें जबलपुर से दिल्ली जाने वाली एलायंस एअर की एक फ्लाइट नंबर 9 आई-692 भी शामिल थी, मगर जब तक इसकी जाँच होती यह फ्लाइट दिल्ली में लैंड कर चुकी थी।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply