जबलपुर। जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस नवीन छात्रावास को तत्काल खाली करने के फरमान से छात्रावासी स्टूडेंट्स में हड़कंप मच गया। कृषि कॉलेज के डीन द्वारा जारी नोटिस में हवाला दिया गया है कि कलेक्टर के निर्देश पर हॉस्टल भवन को गिराया जाना है। लिहाजा छात्र हॉस्टल खाली कर दें। नोटिस के साथ हॉस्टल प्रबंधन ने मेस भी तत्काल बंद कर दिया। अचानक जारी हुए आदेश से छात्र आक्रोशित हो गए और वार्डन कार्यालय के सामने थालियाँ बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है, कि बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष की परीक्षाएँ चल रही हैं, ऐसे में छात्रावास कैसे छोड़ सकते हैं। वहीं मेस बंद करने से 250 से ज्यादा छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुलगुरु प्रो. पीके मिश्रा से शिकायत करने गए छात्रों को मुलाकात नहीं होने के कारण निराश होकर लौटना पड़ा। जिसको लेकर मंगलवार काे सुबह से शाम तक हॉस्टल के सामने गहमागहमी मची रही।
वर्जन
–भवन जर्जर है इसलिए दिया नोटिस
छात्रावास का भवन जर्जर घोषित है, लंबे समय से कार्यवाही चल रही है, लेकिन छात्र हॉस्टल खाली नहीं कर रहें हैं। इसलिए नोटिस जारी किया गया है। प्रथम वर्ष के छात्रों को हॉस्टल आवंटित नहीं किया गया है, वे अनधिकृत रूप से रह रहे हैं। सिर्फ 55 छात्रों को आवंटन प्राप्त है, उनसे ही हॉस्टल खाली कराया जाना है।
— प्रो. आशुतोष श्रीवास्तव
डीन, कृषि कॉलेज
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply