जबलपुर।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे विजय नगर कचनार सिटी निवासी रमेश कुमार राजपूत उम्र 73 वर्ष ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह को एक शिकायत देकर बताया कि जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर उनकी कृषि भूमि को बेच कर पैसे हड़प लिए हैं। शिकायत मंे बताया गया कि पाटन तहसील के ग्राम मुहला पटवारी हल्का लुहारी में खसरा नंबर 159 में 0.0600 हेक्टेयर, खसरा नंबर 160 में 0.1000 हेक्टयर, खसरा नंबर 161 में 0.9500 तथा खसरा नंबर 158 में 0.1100 हेक्टेयर कृषि भूमि है। मेरी वृद्धावस्था का फायदा उठाकर तीन लोगो ने मिलकर जमीन को बेच दिया है। पीड़ित की शिकायत सुनकर एसपी ने संबंधित अधिकारी को मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं। इसी तरह रांझी मढ़ई निवासी एक छात्रा को बदनाम करने की धमकी दिए जाने की शिकायत पर कार्रवाई की माँग की गई है।
–थाने में अभद्रता की शिकायत
इसी प्रकार ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रयागराज नायडू ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि वह एक निजी स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में वह ओमती थाने गये थे, वहाँ उनके साथ एक आरक्षक द्वारा अभद्रता की गई है। इसी तरह माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाले रोहित कुमार को झूठे मामले में फँसाने की धमकी दिए जाने की शिकायत कर जाँच किए जाने माँग की गई है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply