जबलपुर।दीपावली व छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 30 नवंबर तक किया जाएगा।
गौरतलब है कि हर साल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लाेग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाते हैं। यूपी और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि परिवारों से मिलने का एक भी एक अहम अवसर होता है। हर साल त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ के कारण अधिकांश ट्रेनों में महीनों पहले से ही वेटिंग का आँकड़ा सैकड़ा पार हो जाता है। इन सब समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है।
पमरे मुख्यालय के अनुसर गाड़ी संंख्या 01705 जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 7.35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार दानापुर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात 12.10 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसके अलावा रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल व रानी-कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply