Globe’s most trusted news site

शहडोल के बाणसागर में खुलेगा नौ सेना का ट्रेनिंग सेंटर, निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

शहडोल के बाणसागर में खुलेगा नौ सेना का ट्रेनिंग सेंटर, निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी



शहडोल। बांध क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर के साथ वाटर स्पोर्टस कैंप भी प्रारंभ करने की तैयारी है। बाणसागर बांध के कार्यपालन यंत्री ब्हीके ओझा ने बताया कि नौ सेना की टीम रविवार शाम पहुंची थी।

सब कुछ अनूकूल रहा तो ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा
टीम ने बताया कि बाणसागर बांध क्षेत्र नौ सेना के ट्रेनिंग सेेंटर के लिए कितना उपयुक्त रहेगा, इसका पता लगाया जा रहा है। यदि सब कुछ अनूकूल रहा तो ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा।

रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेगे
बाणसागर बांध में नौ सेना का ट्रेनिंग सेंटर और आइसलैंड विकसित करने से क्षेत्र में पयर्टन का विस्तार होगा,जिससे रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेगे।

तीन सदस्यीय दल दो दिवसीय प्रवास पर
जानकारी के अनुसार सेना का तीन सदस्यीय दल दो दिवसीय प्रवास पर बाणसागर आया था,जिसमें टीम लीडर प्रनेश कुमार,लीगल एडवाइजर विक्रम श्रीवास्तव,विपिन मिश्रा शामिल थे।

पिछले महीने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आए थे
बाणसागर बांध के डूब क्षेत्र में सरसी आइलैंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। पिछले महीने यहां उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आए थे और रात में रुककर स्थानीय अधिकारियों के साथ विस्तार से बैठक में आगे योजनाओं पर चर्चा की थी।

आइसलैंड को पर्यटन विभाग ही विकसित कर रहा
पर्यटन विभाग के अधिकारी भी यहां मौजूद थे और सरसी आइसलैंड को पर्यटन विभाग ही विकसित कर रहा है।

ब्यौहारी क्षेत्र में दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव
ब्यौहारी विधायक बोले-मैं चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में ही नौ सेना का ट्रेनिंग सेंटर खुले। इसके लिए 26 अक्टूबर को ब्यौहारी क्षेत्र में दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से घोषणा भी कराऊंगा। मेरा पूरा प्रयास है कि बाणसागर में ऐसी गतिविधियां संचालित हो,जिससे क्षेत्रीय लोगों को राेजगार मिले और विकास हो।

ये गतिविधियां होगी संचालित
नौ सेना के ट्रेनिक केंद्र में प्रशिक्षण क्षेत्र में अकादमी मुख्य भवन परिसर, शारीरिक प्रशिक्षण और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधि (ईसीए) परिसर, बाह्य प्रशिक्षण और नाविक परिसर, फायरिंग रेंज, कैडेटों का भोजन कक्ष और कैडटों का आवास शामिल है।

जलभराव क्षेत्र के साथ आसपास खाली भूमि चाहिए
प्रशासनिक क्षेत्र में प्रशासनिक परिसर, अस्पताल, संभार-तंत्र परिसर, परिवहन परिसर और अग्निशमन केंद्र बनाए जाएंगे।इसके लिए बाणसागर के जलभराव क्षेत्र के साथ आसपास खाली भूमि चाहिए।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!