Globe’s most trusted news site

युवती कोर्ट में बोली, दूसरे धर्म के युवक से शादी करना  मेरा निजी मामला

युवती कोर्ट में बोली, दूसरे धर्म के युवक से शादी करना  मेरा निजी मामला



सुरक्षा की मांग को लेकर युवक-युवती ने  हाईकोर्ट से लगाई गुहार, न्यायालय ने 15 दिन के लिए लड़की को महिला संरक्षण गृह भेजा; लड़के से घर जाने को कहा, हिन्दू संगठन विरोध पर आमादा

जबलपुर। इंदौर की युवती जबलपुर निवासी दोस्त हसनैन अंसारी के साथ शादी करना चाहती है। परिजन विरोध में हैं।
जबलपुर के सिहोरा के हसनैन अंसारी से शादी का आवेदन देने वाली हिंदू युवती को हाईकोर्ट ने 15 दिन के लिए महिला संरक्षण गृह भेज दिया। कोई ने युवक को अपने घर जाने के लिए कहा। मामले में मंगलवार को अर्जेंट हियरिंग की गई। युवक-युवती  ने सुरक्षा की मांग की थी। सुनवाई के दौरान जस्टिस विशाल धगट की कोर्ट में मौजूद दूसरे वकीलों को बाहर जाने के लिए कहा। हाईकोर्ट ने दोनों के वकीलों और पुलिस की मौजूदगी में कहा कि कोई भी जानकारी बाहर किसी को नहीं दी जाए।
12 नवम्बर को है कोर्ट मैरिज
जबलपुर एडीएम कोर्ट में युवती द्वारा  शादी के आवेदन देने के बाद से हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि यह उसका निजी मामला है। लोग जबरन दखल दे रहे हैं। यदि उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वे संगठन होंगे जो इस मामले को तूल दे रहे हैं।  शादी की तारीख 12 नवंबर तय हो चुकी है। सोमवार को हिंदू संगठनों ने सिहोरा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इसी मामले को लेकर सिहोरा बंद भी रहा। 
भाई ने कहा, बस एक बार मिलवा दो
युवती के भाई का कहना है कि हमें यह भी नहीं पता कि वह जिंदा है या मर गई। सबसे पहले उससे मिलवाया जाए, जिससे पता चल सके कि उसने किन कारणों से शादी के लिए आवेदन दिया है। एक बार उससे मुलाकात करवा दी जाए। उसके बाद जैसा वो चाहे करे। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तब युवती की लास्ट लोकेशन 15 अक्टूबर को भोपाल में मिली थी। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया।

16 अक्टूबर को लेटर मिला
युवती इंदौर में हसनैन अंसारी (29) के साथ प्राइवेट जॉब करती है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। युवती के परिजन को 16 अक्टूबर को लैटर मिला। जिसमें लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इसके फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर के राउ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। युवती के भाई का कहना है कि 4 अक्टूबर को वह घर से यह कहकर निकली कि भोपाल की एक कंपनी में जाॅब लग गई है। 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया।
लव जिहाद की आशंका
परिजनों ने कहा कि जिस तरह उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस प्रोटेक्शन मांगा है, उससे साफ है कि वह किसी के दबाव में आकर यह सब कर रही है। रविवार दोपहर से हसनैन अंसारी का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया है। उसका परिवार भी बहन को गायब करने में शामिल है।

विधायक टीराजा का दूसरा वीडियो वायरल
तेलंगाना की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस शादी को रोकने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, यह शादी रोकें, नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी। अब दूसरा वीडियो सामने आया। इसमें राजा कह रहे हैं कि एक विशेष समुदाय के लोग हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें अपने प्यार में फंसाते हैं। फिर शादी करते हैं। अगर ये शादी सफल होती है, तो फिर सभी लड़कियों को आजादी मिल जाएगी।
-पुलिस दोनों को सुरक्षा प्रदान करे

हसनैन और युवती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया है कि वे अंतरधार्मिक विवाह करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें कलेक्टर ऑफिस जाकर आवेदन प्रस्तुत करना है, लेकिन इस दौरान उन्हें जान का खतरा है। जस्टिस विशाल धगट की बेंच ने याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता के तर्कों को सुनकर आदेश दिया है कि दोनों बालिग हैं। वे अपनी पसंद से विवाह करने का अधिकार रखते हैं। जबलपुर एसपी और सिहोरा थाना प्रभारी आगामी सुनवाई तक दोनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि उनके विरुद्ध एफआईआर जैसी कोई कार्रवाई नहीं की जाए।
-राठौर समाज करेगा विरोध
राठौर समाज भी बुधवार को सभी जिलों के कलेक्टर-एसडीएम को एक साथ ज्ञापन सौंपेगा।  सुबह साढ़े 11 बजे युवती के माता-पिता जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। हिन्दू संगठनों द्वारा कहा गया कि अगर बेटी नहीं मिली तो समग्र हिन्दू समाज सड़कों पर आकर बड़ा आंदोलन करेगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish