शंकराचार्य चौक से मदन महल तक ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई,दुकान संचालकों को भी सड़क न घेरने की दी चेतावनी
जबलपुर। त्योहारों के दौरान सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए सोमवार से ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरु किया गया। इस दौरान गोरखपुर िस्थत शंकराचार्य चौक से मदन महल रोड तक कार्रवाई कर सड़क पर खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों को अलग करवाया गया। इसके बाद संबंिधत चालकों को दोबारा बेतरतीब ढंग से अपने वाहन खड़ा नहीं करने की समझाईश देते हुए उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।
-एक दर्जन से अधिक वाहन हटवाए
गढ़ा ट्रैफिक थाना के डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व के दौरान दुकान संचालकों द्वारा सड़कों पर भी दुकानें लगाई जाने लगती है। इस दौरान खरीददारी करने के लिए आने वाले लोग जहां-तहां अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इसी के चलते लम्बा जाम लगने के अलावा सड़क हादसों की नौबत भी उत्पन्न हो जाती है। ऐसा न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप िसंह एवं एएसपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार शैंडे के िनर्देशन में यह अभियान शुरु किया गया है। इसके तहत शंकराचार्य चौक,महानद्दा एवं मदन महल चौक के आसपास खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा दुकान संचालकों को भी अपनी सामग्री बाहर नहीं रखने और छोटे दुकानदाराें को भी किनारे पर ही बैठने के लिए कहा गया है। इस दौरान टीआई हरदयाल िसंह,मनीष प्यासी,एएसआई वीरेन्द्र मिश्रा एवं मुमताज हुसैन आदि मौजूद रहे।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply