िसहोरा एसडीओपी काे ज्ञापन सौंपकर की तलाश की माँग
जबलपुर।
इंदौर की युवती के लापता होने के मामले में युवती के परिजनांे ने सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को सिहोरा थाने का घेराव किया। इस दौरान एसडीओपी को एक ज्ञापन सौंपकर युवती की तलाश किए जाने की माँग भी की। प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए एसडीओपी पारूल शर्मा ने उन्हें बताया कि युवती की तलाश की जा रही है और जल्द से जल्द युवती की बरामदगी का भरोसा भी दिलाया।
ज्ञात हो कि इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय युवती और सिहोरा निवासी 29 वर्षीय युवक ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में विवाह के लिए आवेदन किया था। इस मामले में युवती के घर जब नोटिस पहुँचा तो परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी इंदौर मंे दर्ज कराई गई। इंदौर पुलिस के साथ परिजन शनिवार को जबलपुर पहुँचे और सिहोरा में ही डेरा डाले हुए हैं। इस मामले को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान सर्व हिंदू समाज के प्रांजल टीटू पांडे, राजा मोर, शिशिर पांडे, शारदा तिवारी, संजय सेंगर, मनेंद्र अग्निहोत्री, आयुष सेठी आदि उपस्थित थे।

Tags
Ad with us

Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)

Leave a Reply