इंदौर MYH अस्पताल में जेल मुख्यालय से Asi ओमप्रकाश की ड्यूटी कई महीनो से अस्पताल में ड्यूटी ना करते हुए उज्जैन केंद्रीय जेल पर कर रहे ड्यूटी नियम की उड़ा रहे धज्जिया
उज्जैन भेरूगढ़ जेल में बंद अपहरण के मामले में कैदी इरफान लाला पिता सरवन खान निवासी उज्जैन शुक्रवार और शनिवार कि रात इलाज के दौरान इंदौर MYH हॉस्पिटल सेभागने में सफल रहा,
सूत्र बताते हैं जो जेल प्रहरी उसकी देखरेख के लिए ड्यूटी कर रहे थे उसको चकमा देकर भागने में सफल रहा,
केंद्रीय जेल सुपरिंटेंडेंट मनोज साहू द्वारा जानकारी देते हुए बताया उसे मुंह के अंदर कैंसर था उसके इलाज के लिए पहले भी जेल प्रशासन अस्पताल भेज कर इलाज करवाया लेकिन चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर 78000 उसके ऑपरेशन के लिए स्वीकृत कराया और इलाज के लिए इंदौर भेजा गया,
सूत्र बताते इरफान लाला के घर से कुछ खाने के लिए भोजन आया था,
भोजन में शायद नींद की गोलियां थी और ड्यूटी कर रहा जेल प्रहरी उसे भोजन को खाया जिसके चलते गहरी नींद में जेल प्रहरी सो गया मौका पाते ही अपहरण का कैदी इरफान लाला अस्पताल के जेल वार्ड से रफू चक्कर हो गया,
हम आपको बता दें जेल मुख्यालय से उज्जैन केंद्रीय जेल में पदस्थ asi ओम प्रकाश की ड्यूटी इंदौर MYH में लगाई गई उसके बाद भी पिछले कई महीनो से इंदौर हॉस्पिटल में ड्यूटी नहीं करना नियम के विरुद्ध माना जाता है यदि इस प्रकार के जवाबदार अधिकारी की ड्यूटी नियम के अंतर्गत अस्पताल में होती तो आज इस प्रकार की घटना घटित नहीं होती,
पुलिस मुख्यालय के नियम की खुलेआम धजिया उड़ा रहे इस प्रकार के जेल अधिकारी,
अब इंदौर संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच कर रही है आखिर हथकड़ी खोलकर भगा या भोजन के टेस्ट से भागा यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा,
अस्पताल में ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरी को तुरंत प्रभाव से जेल सुपरिंटेंडेंट मनोज साहू द्वारा निलंबित की कार्रवाई कर दी गई है,
अब देखना है,
Asi ओम प्रकाश वास्तविकता में इंदौर हॉस्पिटल में ड्यूटी करते हैं या उज्जैन ही ड्यूटी कर नियम की धज्जियां उड़ाएंगे,
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply