लार्डगंज व मदन महल थाने में हुईं ठगी की वारदातें
जबलपुर। शहर में फिर एक बार वृद्ध महिलाओं को डरा धमकाकर उनके जेवर उतरवाकर कागज की पुड़िया में नकली जेवर थमाकर ठगने वाले गिरोह ने दस्तक दी है। ठग गिरोह के सदस्यों ने खुद को पुलिस वाले बताकर पहले लार्डगंज फिर मदन महल थाना क्षेत्र में वृद्ध महिलाओं के साथ ठगी की वारदात कर लाखों के जेवर उड़ा लिए। इन घटनाओं की शुक्रवार की देर रात रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ठग गिरोह की पतासाजी में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कछपुरा गणेश मंडपम के पास रहने वाली 69 वर्षीय श्रीमती माधुरी जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शुक्रवार को पति के साथ जन औषधि केंद्र से दवाइयाँ लेकर बाइक से लौट रही थी। कछपुरा ब्रिज के पास पहुँचे कि तभी पीछे से रेज रफ्तार से बाइक चलाकर दो युवक आए और उनकी बाइक के सामने बाइक अड़ा दी। उसके बाद आरोपियों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए महिला से कहा कि चोरी लूट की बहुत वारदातें हो रही हैं और वह अपने जेवर उतारकर बैग में रख ले, जालसाजों के दबाव में आकर महिला ने सोने की दो चूड़ियाँ व अंगूठी उतारी और बैग में रख ली। उसके बाद जालसाजाें ने कहा कि जेवर ऐसे बैग में मत रखो और कागज निकाला और उसमें जेवर रखने के लिए माँगे और पुड़िया महिला को थमा दी, जिसे महिला ने बैग में रख लिया। जब महिला घर पहुँची तो पुड़िया में जेवर नहीं थे।
–बाजार जा रहे दम्पति से वारदात
इसी तरह यादव कालोनी क्षेत्र स्थित नव आर्दश कालोनी निवासी अशोक चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भारतीय पेट्रोलियम निगम से सेवानिवृत्त है। शुक्रवार को अपनी पत्नी आशा चतुर्वेदी उम्र 68 वर्ष को लेकर कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 7678 से बाजार शापिंग करने जा रहे थे। होमसाइंस कालेज के पास पहुंचे थे तभी दो युवक ने कार के सामने बाइक अड़ा दी। पहले उन्होने सीट बेल्ट न लगाने की बात कही उसके बाद कहा कि माहौल ठीक नही चल रहा है, आगे चैकिंग चल रही है। जालसाजांे ने महिला से कहा कि अपने जेवर उतारकर बैग में रख लें। फिर उनकी ढाई तोला वजनी सोने की चेन लाकेट सवा तोला वजनी सोने के कड़े उतरवाकर कागज में लपेट के लिए मांग ओर पुड़िया में स्टील का कड़ा रखकर महिला के जेवर उड़ा लिए।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply