बेलबाग थाने में ठगी करने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
जबलपुर।
बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 73 वर्षीय वृद्ध महिला के बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तारी का भय दिखाते हुए 62 हजार रुपए ठग लिए गए। जालसाज ने वृद्धा से उसके बेटे को जेल जाने से बचाने व छोड़ने के लिए एक लाख की माँग की थी। वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटी ओमती निवासी अर्चना चौरसिया ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसके दो बेटे हैं। विगत 10 अक्टूबर की सुबह 8 बजे के करीब फोन पर काॅल आया। काॅल करने वाले ने कहा कि वह सिविल लाइंस थाने से इंस्पेक्टर बोल रहा है। उसने वृद्धा से कहा कि उसका छोटा बेटा व तीन अन्य युवकों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे छुड़वाना है तो एक लाख रुपए लगेंगे, वहीं रकम न देने पर पूरे परिवार को फँसाने की धमकी दी। फोन पर बात करते समय पीछे से एक आवाज आई जिसमें एक युवक कह रहा था मम्मी बचा लाे, उस आवाज को सुनकर महिला घबरा गई। उसके बाद वृद्धा ने मोबाइल से साइबर ठग द्वारा दिए गए नंबर पर 12 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने फिर काॅल करके पूरी रकम माँगी जिसके बाद वृद्धा ने विजय चंदेल की दुकान से 12 हजार रुपए, परिचित मानसिंह के जरिए 8 हजार रुपए, बेटी मोनिका के खाते से दो बार में 20 व 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान वृद्धा का दामाद घर आया और उसने उसके छोटे बेटे को कॉल किया तो पता चला कि वह आॅफिस में है। इसके बाद वृद्धा को अपने साथ हुई ठगी का पता चला और उसने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply