-भाजपा कानूनी व विधिक कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर। हाई कोर्ट व जिला अदालत में पैरवी करने वाले अधिवक्ता नितिन शर्मा के भाई नवीन शर्मा की हत्या के मामले में भाजपा कानूनी व विधिक कार्य विभाग ने ठाेस कदम उठाया है। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके जरिए दिवंगत के परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है।
भाजपा कानूनी व विधिक कार्य विभाग के जिला संयोजक अधिवक्ता जगदीप प्रकााश् टीटू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। इसमें अधिवक्ता गोपाल शर्मा गोपू, एलबीएस बघेल व अभय शुक्ला सहित अन्य शामिल थे। सभी ने दिवंगत की पत्नी को शासकीय सेवा में लिए जाने और बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था किए जाने पर बल दिया। साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा किए जाने की आवश्यकता रेखांकित की। असमाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाने का सुझाव भी दिया।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply