मध्यप्रदेश प्रशासनिक ईकाई पुर्नगठन आयोग का गठन हुआ।
अनूपपुर जनपद / विकासखंड ( Block ) के सृजन के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों /आमजन / छात्र /नौजवान / ग्रामीणों एवं किसानों से व्यापक पैमाने पर संपर्क कर विचार – विमर्श करने की आवश्यकता है।
अनूपपुर से पश्चिम दिशा की ग्राम पंचायत, उत्तर दिशा की ग्राम पंचायत ,पूर्व दिशा की कुछ ग्राम पंचायत और दक्षिण दिशा की ग्राम पंचायत को मिलाकर अनूपपुर ब्लाक का सृजन का दावा किया जाएगा।
इसके रुप – रेखा और मसौदा तैयार करने के लिए आवश्यक सुझाव अपेक्षित है।
जनपद / विकासखंड / ब्लाक के सृजन / परिसीमन इसके पूर्व 1960- 61 मे हुआ था। लगभग 64 वर्ष बाद होने वाले ब्लाक के परिसीमन / सृजन के लिए गठित आयोग के समक्ष आम जन अपना दावा प्रस्तुत करने की दिशा में आवश्यक प्रयास करें।
1962 मे अनूपपुर ब्लाक की स्थापना हुई थी परंतु 52 वर्षों बाद जून 2014 से अनूपपुर ब्लाक वर्तमान समय में बदरा ग्राम पंचायत से संचालित किया जा रहा है।
नए परिसीमन मे अनूपपुर के नजदीकी ग्राम पंचायतों को मिलाकर नए अनूपपुर जनपद पंचायत/ ब्लाक मुख्यालय के गठन के लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए।
जीवेन्द्र सिंह
पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर (म.प्र.)
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply