कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 48 आहरण संवितरण अधिकारियों तथा कार्यालय प्रमुखों को दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया है। इन अधिकारियों के कार्यालय में पेंशन प्रकरण के लंबित रहने तथा चार सितम्बर को आयोजित पेंशन शिविर में लंबित पेंशन प्रकरण प्रस्तुत न करने पर नोटिस दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा है कि सभी अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों को चार सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेंशन प्रकरण में आयोजित संबंधित कार्यालय सहायक के साथ उपस्थित होकर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों का पालन न करने पर वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण एवं वर्गीकरण नियम 1966 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ गंगेव, सीईओ जनपद पंचायत रीवा, सीईओ जनपद पंचायत जवा, सीईओ जनपद पंचायत मऊगंज, सीईओ जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने जिला मलेरिया अधिकारी, सिविल सर्जन, अधीक्षक गांधी मेमोरियल हास्पिटल, डीन मेडिकल कालेज रीवा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन त्योंथर नहर परियोजना, कार्यपालन यंत्री लाइट मशीनरी जल संसाधन, मुख्य अभियंता गंगा कछार, कार्यपालन यंत्री अपर पुरवा नहर, अधीक्षण यंत्री बाणसागर नहर तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु को भी नोटिस दिया है।
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री नेशनल हाईवे, प्राचार्य जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, प्राचार्य टीआरएस कालेज, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय रायपुर कर्चुलियान, प्राचार्य स्वामी विवेकानंद कालेज त्योंथर तथा प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग कालेज को भी नोटिस दिया है। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, अधीक्षक सेन्ट्रल जेल, अधीक्षक भू अभिलेख, उपायुक्त भू अभिलेख, तहसीलदार हनुमना, तहसीलदार मऊगंज, तहसीलदार हुजूर, तहसीलदार त्योंथर, तहसीलदार सिरमौर, तहसीलदार सेमरिया तथा तहसीलदार गुढ़ को भी नोटिस दिया है। कलेक्टर ने उप संचालक आरसीएस, उप संचालक पशुपालन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, वन मण्डलाधिकारी, सहायक आयुक्त जीएसटी, जिला पंजीयक, जिला परिवहन अधिकारी, उप संचालक नगरीय प्रशासन तथा दो अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply