आज आधुनिक युग में ट्राले और आयसर में निकलेगी डोल के साथ नयनाभिराम झांकियां
लेखक : प्रकाश महावर कोली
कृष्ण जन्माष्टमी के बाद आने वाली एकादशी को डोल ग्यारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अठारहवें दिन माता यशोदा ने जल पूजन (घट पूजन) किया था। इस दिन को ‘डोल ग्यारस’ के रूप में मनाया जाता है। जलवा पूजन के बाद ही अनुष्ठान संपन्न होते हैं।
महावर कोली समाज ने होलकर काल में महाराजा तुकोजीराव की प्रेरणा और आशीर्वाद से डोल चल समारोह की शुरुआत की, उस समय के युवा समाज सेवी मन्ना कारबारी, ओंकारलाल खंडेलवाल ठेकेदार, रामगोपाल महावर, दुलीचंद अस्टोलिया एवं बद्रीलाल शेर ने आजादी के एक वर्ष पूर्व 1945 में पहला भगवान राधा-कृष्ण का डोल बैल गाड़ी में निकाल कर शुरुआत की थी, जो समय के साथ आधुनिक युग में आकर्षक नयनाभिराम झांकियों के साथ निरंतर जारी है।
महावर नगर अन्नपूर्णा रोड़ स्थित श्रीराम मंदिर से विगत 78 वर्षों से निकल रहे डोल पर नजर डालें तो यहां से सर्वप्रथम बैलगाड़ी में भगवान राधा-कृष्ण का डोल चल समारोह निकाला गया, उसके बाद ट्रक, टेक्ट्रर ट्राली में भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमूर्ति विशाल चल समारोह के साथ निकाली जाती थी, जो अन्नपूर्णा रोड़, महूनाका, छत्रीबाग, नरसिंह बाजार, जवाहर मार्ग, बम्बई बाजार, पिपली बाजार, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, यशवंत रोड़, पंढरीनाथ होते हुए हरसिद्धी मंदिर पहुंचता था, वहां आरती के पश्चात इसी रुट से अपने गंतव्य स्थान महावर नगर में समापन होता था।
आज डोल ग्यारस पर निकलेगा डोल, साथ होगी नयनाभिराम झांकियां
आज डोल ग्यारस जल झूलनी ग्यारस के अवसर पर महावर कोली समाज अपना परम्परागत 79 वां डोल उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहा है, समाज के आकर्षक डोल में भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमूर्ति विराजित होकर दर्शनार्थियों के दर्शन लाभ देते हुए नगर भ्रमण पर निकलेगा, डोल के साथ राधा-कृष्ण की झिलमिल विद्युत सज्जा से सुसज्जित नयनाभिराम झांकी एवं महावर कोली समाज ब्रजलाल गुरु व्यायाम शाला का अखाड़ा भी होगा, जिसमें शस्त्र कला दिखाते हुए शस्त्र कलाकार भनेटी, पटा एवं लाठियों का प्रदर्शन कर करतब दिखाते दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
श्री राम मंदिर व्यवस्थापक कमेटी के अध्यक्ष सुनील अस्टोलिया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली एवं महासचिव गजेन्द्र महावर ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम शेर, नंदराम मेहर, प्रहलाद टाटवाल, दिलीप खंडेलवाल के नेतृत्व में निकलने वाला महावर कोली समाज के विशाल चल समारोह आज 14 सितम्बर को शाम 5 बजे श्री राम मंदिर महावर नगर से प्रारम्भ होकर उषा नगर, महूनाका, छत्रीपुरा, बियाबानी, मालगंज, टोरी कार्नर, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, यशवंत रोड़, पंढरीनाथ होते हुए हरसिद्धी मंदिर पहुंचेगा, जहां आरती के पश्चात वापस मोती तपेला, हेमू कालानी तिराहा, लालबाग, महुनाका होते हुए अपने गंतव्य स्थान महावर नगर में समापन होगा। चल समारोह के पूर्व श्रीराम मंदिर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply