
शहडोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम खडहुली स्थित शासकीय मॉडल स्कूल के 100 शीटर बालिका छात्रावास में बीती रात भोजन करने के बाद 15 से अधिक छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। छात्राओं को खुजली, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई।
प्रबंधन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद 15 गंभीर छात्राओं को सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया गया। बाकी छात्राओं का इलाज हॉस्टल में ही किया जा रहा है।
फूड प्वॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य अमले ने भोजन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं।
फिलहाल सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि मामले की जांच जारी है।



Leave a Reply