Globe’s most trusted news site

अनूपपुर न्यायिक अधिकारी के सरकारी आवास पर देर रात हमला  सुरक्षा पर उठा प्रश्न

अनूपपुर न्यायिक अधिकारी के सरकारी आवास पर देर रात हमला  सुरक्षा पर उठा प्रश्न



अनूपपुर।  भालूमाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। संभाग में यह पहला मामला है जहां एक न्यायिक अधिकारी को उनके सरकारी आवास में घुसकर गंभीर धमकियाँ दी गईं और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। प्रकरण में अज्ञात तत्वों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड कोतमा, अमनदीप सिंह छावड़ा पिता कुलदीप सिंह छावड़ा (उम्र 39 वर्ष) ने भालूमाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 24 अक्टूबर की रात लगभग 12:30 बजे कुछ लोग उनके आवास के बाहर आए और आपत्तिजनक, अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए उन्हें जान से खत्म करने की धमकियाँ देने लगे।

शिकायत में बताया गया कि हमलावरों ने सरकारी आवास के गेट लैम्प, लोहे के एंगल समेत कई हिस्सों को नुकसान पहुँचाया और आवास परिसर में पत्थर भी फेंके। घटना के समय न्यायिक अधिकारी अपने परिवार के साथ आवास के अंदर विश्राम कर रहे थे।

धमकियों की गंभीरता को देखते हुए जैसे ही न्यायाधीश बाहर आए, हमलावर मौके से भाग निकले। इसके उपरांत तुरंत थाने को घटनाक्रम की जानकारी दी गई।

कानूनी समुदाय में इस घटना से असंतोष और चिंता का माहौल है। प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है कि न्यायिक पद पर कार्यरत अधिकारी भी सुरक्षित नहीं तो आम नागरिकों का संरक्षण कैसे संभव है।

भालूमाड़ा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर पुनः कड़ी निगरानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!