
जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुँचेंगे पारसी, प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दी अंतिम रूप
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 26 अक्टूबर को अनूपपुर जिले के पारसी ग्राम में अल्प प्रवास पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां स्थानीय शोक संतप्त परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करेंगे। पारसी, क्षेत्रीय विधायक बिसाहूलाल सिंह का गृह ग्राम है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा औपचारिक कार्यक्रमों से अलग व्यक्तिगत संवेदना प्रकट करने हेतु निर्धारित किया गया है। सुरक्षा कारणों से पूरा कार्यक्रम हाई-प्रोफाइल मोड में रखा गया है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित समस्त प्रशासनिक अमला व्यवस्था में जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
दिनांक: 26 अक्टूबर 2025 (रविवार)
समय कार्यक्रम यात्रा

13:00 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से प्रस्थान विमान द्वारा
13:35 बजे डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर आगमन
13:40 बजे डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर से प्रस्थान हेलीकॉप्टर द्वारा
14:30 बजे हेलिपैड पारसी, जिला अनूपपुर आगमन
स्थानीय शोक संवेदना कार्यक्रम
14:55 बजे पारसी से डुमना, जबलपुर के लिए प्रस्थान हेलीकॉप्टर द्वारा
15:45 बजे डुमना एयरपोर्ट आगमन
संक्षिप्त स्थानीय कार्यक्रम (जबलपुर)
22:00 बजे डुमना एयरपोर्ट से प्रस्थान विमान द्वारा
22:35 बजे स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
प्रशासन ने की पुख़्ता तैयारियाँ
मुख्यमंत्री को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। जिले भर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हेलिपैड, मार्ग, तथा पारसी में व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं।



Leave a Reply