सीईओ जिला पंचायत ने ली प्राचार्यों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
अनुपपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन कार्य गंभीरता के आधार पर सभी शिक्षक कराएं तथा विद्यार्थियों के जो सिलेबस हैं, वह समय पर पूर्ण हो, इसका सभी संस्था प्रमुख/प्राचार्य विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं छात्रावासों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। छात्रावासों एवं विद्यालयों में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगवाएं जांए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिले के शासकीय शैक्षणिक संस्थानों के संस्था प्रमुखों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि महिला सशक्तिकरण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सभी विद्यालयों के हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल छात्रावासों के विद्यार्थियों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी जनजागरूकता के तहत दी जाए तथा एक ऐसा मोबाइल नंबर डिस्प्ले किया जाए, जिससे छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को रख सकें, सभी विद्यालय में महिला प्राचार्य या महिला शिक्षक की अध्यक्षता में आन्तरिक शिकायत समिति का गठन किया जाए, जो छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण कर सकें तथा विद्यालयों की गतिविधियों पर भी नजर रख सके। उन्होंने स्कूल के सुलभ दृश्य स्थान पर गुड टच, बैड टच के कानूनी प्रावधान की जानकारी डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने साइकिल वितरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो बच्चे साइकिल हेतु पात्र हैं, उन्हें इसका लाभ अवश्य दिलाया जाए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत में छात्रवृत्ति, किताब वितरण, गणवेश वितरण सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अप्राधिकृत इन्ट्री पर नियंत्रण रखने, शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा एमपीटास पोर्टल पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के ऑनलाईन पंजीयन एवं छात्रवृत्ति, अनुपलब्ध पुस्तकों की आपूर्ति हेतु समन्वय कर पुस्तकों की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की शासन निर्देशानुसार पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनियमितता मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक, सहायक संचालक शिक्षा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित जिले के समस्त प्राचार्य तथा संस्था प्रमुख शिक्षक उपस्थित थे।



Leave a Reply