
अनूपपुर। आगामी गणेश उत्सव को देखते हुए थाना रामनगर पुलिस ने क्षेत्रवासियों से शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ पर्व मनाने की अपील की है। थाना प्रभारी ने बताया कि गणेश उत्सव केवल आस्था और श्रद्धा का नहीं बल्कि सामाजिक एकता का पर्व है, ऐसे में सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे नियमों और परंपराओं का पालन करते हुए त्योहार को सफल बनाएं।
थाना प्रभारी ने विशेष रूप से कहा कि गणेश पंडाल निर्धारित स्थान एवं पुरानी परंपरा के अनुसार ही स्थापित किए जाएं। पंडाल के ऊपर से विद्युत लाइन न गुजरें और सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखा जाए।
रात्रिकालीन समय में पंडाल स्थल पर स्वयंसेवकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर) का प्रयोग सीमित ध्वनि स्तर पर करें तथा धार्मिक कार्यक्रमों में फूहड़ और अश्लील गानों का प्रसारण न हो। पुलिस ने स्पष्ट किया कि तेज ध्वनि से बच्चों, वृद्धों और रोगियों को परेशानी होती है, इसलिए आयोजक संयम और मर्यादा का पालन करें।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से बचने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी पुलिस ने की है। जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी पंडाल में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त साधन जैसे बालू, पानी या अग्निशामक यंत्र अवश्य रखे जाएं। विसर्जन के समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए।
इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
थाना प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपील की गई कि
“आइए, हम सब मिलकर गणेश उत्सव को सुरक्षित, स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण बनाएं, ताकि यह पर्व हमारी संस्कृति और आस्था की असली पहचान बन सके।”



Leave a Reply