
अनूपपुर।
मध्य प्रदेश गृह विभाग की “राहगीर योजना” ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सड़क हादसों में “पहला मददगार” ही सबसे बड़ा फरिश्ता होता है।
ग्राम दुलहरा, वार्ड नं. 01 कर्रा टोला निवासी अशोक साहू, कलेक्टर कार्यालय परिसर के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में वे सड़क पर लहूलुहान पड़े थे और होश खो बैठे थे।
ऐसे में मानवता की मिसाल पेश करते हुए

रजनीश त्रिपाठी (जनसम्पर्क विभाग, अनूपपुर)
राजस्वनी शर्मा (ABP फेलो, नीति आयोग)
दीपक वर्मन (ड्राइवर, खनिज विभाग)
ने बिना एक पल गंवाए घायल को अपनी गाड़ी से तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया।



घटना के समय मौके पर मौजूद शुभम सिंह ने भी घायलों को सड़क से हटाने और सुरक्षित अस्पताल पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
राहगीर योजना के अंतर्गत “गोल्डन ऑवर” में समय रहते दी गई यह मदद घायल अशोक साहू के लिए जीवनदायी साबित हुई। डॉक्टरों के मुताबिक, अगर उन्हें कुछ देर और अस्पताल नहीं पहुँचाया जाता तो उनकी हालत गंभीर हो सकती थी।
मानवता का संदेश
यह घटना न केवल राहगीर योजना की सफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि संवेदनशील नागरिक और त्वरित मदद ही सड़क हादसों में मौत और जिंदगी के बीच का फर्क तय करते हैं।



Leave a Reply