
अनूपपुर / जैतहरी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद जैतहरी में अभूतपूर्व विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण कर शहर को नए स्वरूप की ओर अग्रसर करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया। कुल ₹1.13 करोड़ की लागत से संपन्न विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण 15 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे “अध्यात्म पथ” पर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के पास नव निर्मित स्थल पर होगा।
इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिलीप अहिरवार, माननीय राज्यमंत्री, वन एवं पर्यावरण विभाग, म.प्र. शासन, उपस्थित रहेंगे । विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती हिमाद्री सिंह (सांसद, शहडोल), श्री बिसाहूलाल सिंह (विधायक एवं पूर्व मंत्री, अनूपपुर), श्री हीरा सिंह श्याम (जिला अध्यक्ष, भाजपा) एवं श्री अनिल कुमार गुप्ता (पूर्व उपाध्यक्ष, वित्त विकास प्राधिकरण) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमंग अनिल गुप्ता, अध्यक्ष, नगर परिषद जैतहरी द्वारा की जाएगी ।


इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया
“नगर परिषद जैतहरी का काया-कल्प, केवल योजनाओं और बजट का विषय नहीं, बल्कि यह जनविश्वास और जनसहयोग का परिणाम है। इन विकास कार्यों का उद्देश्य सिर्फ शहर को सुंदर बनाना नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है।”
नगर परिषद का काया-कल्प — मुख्य बिंदु
शहर की आंतरिक सड़कों का डामरीकरण एवं चौड़ीकरण
नवनिर्मित “अध्यात्म पथ” का लोकार्पण, जो सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा
पेयजल आपूर्ति और सीवरेज सिस्टम में सुधार
सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा आधारित लाइटिंग
पार्क, ओपन जिम और हरित पट्टियों का निर्माण
बस स्टॉप, शौचालय और अन्य नगरीय सुविधाओं का उन्नयन
अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता के नेतृत्व में, परिषद के सभी पार्षदों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से जैतहरी का रूपांतरण “मॉडल टाउन” की दिशा में तेज़ी से हो रहा है।
आयोजन समिति में उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर (रवि), सभी पार्षद, नगर परिषद कर्मचारी गण, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय है।



Leave a Reply