,

शहडोल में विकास के नाम पर छल, अनूपपुर में बारिश के साथ सर्पों का खतरा बढ़ा — ये नंबर कर सकते हैं आपकी मदद

शहडोल में विकास के नाम पर छल, अनूपपुर में बारिश के साथ सर्पों का खतरा बढ़ा — ये नंबर कर सकते हैं आपकी मदद




शहडोल जिले में पिछले 15 दिनों से हो रही बारिश ने सरकारी निर्माण की पोल खोल दी है। करोड़ों खर्च कर बनाई गई पुलिया पहली बारिश में ही बैठ गई और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिला अस्पताल से रेलवे स्टेशन तक पानी भर जाने से मरीज और आम लोग बेहाल हैं। भ्रष्ट इंजीनियरिंग और घटिया निर्माण सामग्री की वजह से जनता को हर रोज जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर बारिश का मौसम अनूपपुर जिले में भी खतरे की घंटी लेकर आया है। बरसात के आते ही सांपों के निकलने की घटनाएँ तेजी से बढ़ गई हैं। कई बार ये सर्प घरों या आस-पास भोजन की तलाश में घुस आते हैं, जिससे लोग दहशत में आ जाते हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि अनूपपुर जिले में कई स्वेच्छिक सर्पमित्र सक्रिय हैं, जो जरूरत पड़ने पर सांप पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं।

जिले के प्रमुख सर्पमित्रों और उनके मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं, ताकि आप अपनी परेशानी में सीधे संपर्क कर सकें:

शशिधर अग्रवाल, वार्ड 11 अनूपपुर — 📞 9425889873

छोटेलाल यादव, वार्ड 11 अनूपपुर — 📞 9009142848

मनोज यादव, मेडियारास — 📞 7804893036

धर्मेन्द्र यादव, मेडियारास — 📞 7440923525

नवीन महादिक, चचाई — 📞 7000437824

सोनू प्रजापति, अमलाई — 📞 8251898686

दुर्गेश महरा, पयारी फुनगा — 📞 9302508603

आकाश यादव, देवरी अमलाई — 📞 8251086165

भोला प्रसाद मिंज, जमुनाकालरी — 📞 9993915198

द्वारिका प्रसाद सेन, जैतहरी — 📞 8871175286

देवराज कोल, ठेंगरहा/गोबरी जैतहरी — 📞 8817821467

रितुराज सिंह, वेंकटनगर — 📞 7566992062

हरिवंश प्रसाद पटेल, कोतमा — 📞 8305468650

मनोज यादव, राजनगर — 📞 7470951593

भास्कर कुमार वर्मे, पोडकी अमरकंटक — 📞 8349193296

विकाश चन्देल, पोडकी अमरकंटक — 📞 9179644263

वरुण उपाध्याय, अमरकंटक — 📞 7999573600

अतुल तिवारी, अमरकंटक — 📞 8817229367

शहडोल में घटिया निर्माण से लोगों की जान जोखिम में है, तो अनूपपुर में बारिश के मौसम ने सर्पदंश का खतरा बढ़ा दिया है। दोनों ही हालात प्रशासन की तैयारी और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ज़रूरत है सचेत रहने और ऊपर दिए सर्पमित्रों के नंबरों को सुरक्षित रखने की, ताकि खतरे के वक्त तुरंत मदद मिल सके।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!