, ,

ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों के धर्मांतरण के लिए 16 लाख तक रेट! यूपी ATS ने जमालुद्दीन बाबा को दबोचा

ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों के धर्मांतरण के लिए 16 लाख तक रेट! यूपी ATS ने जमालुद्दीन बाबा को दबोचा

यूपी ATS का बड़ा खुलासा जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का 100 करोड़ का धर्मांतरण रैकेट ध्वस्त

यूपी ATS ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नसरीन खातून को गिरफ्तार किया है।

हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करवाता था
हर जाति के धर्मांतरण का अलग अलग रेट

ब्राह्मण/क्षत्रिय/सरदार लड़कियों का  15-16 लाख
पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए  10-12 लाख
अन्य जातियों के लड़कियों का 8-10 लाख

जमालुद्दीन खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन के नाम से प्रचारित करता है, बलरामपुर के उटरौला कस्बे में एक लंबे समय से धर्मांतरण का नेटवर्क चला रहा था, इस नेटवर्क के लिए विदेशों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग भी मिलने की बात सामने आई है

ADGP के अनुसार, जमालुद्दीन बाबा अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक मुल्कों का यात्रा किया हैं, बलरामपुर में उसने कई संपत्तियां भी खरीदी हैं, इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और यूपी ATS जांच कर रही है।

STF का कहना है कि इस नेटवर्क की पहुंच पूरे भारत में फैली हुई है, विदेशी फंडिंग खाड़ी देशों से आने की बात सामने आई है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!