
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण
सतना को मिली हवाई उडान की सुविधा, विकास को मिलेगी रफ्तार
उडान योजना अगले दस वर्षों तक क्रियान्वित रहेगी : केन्द्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल
विकसित भारत बनने तक देश में होंगे 400 हवाई अड्डे
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वां जन्म जयंती वर्ष महिला सशक्तीकरण को समर्पित राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल
भोपाल

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्बूरी मैदान भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्या बाई महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। सतना को हवाई उडान की सुविधा मिलने से क्षेत्र के औद्योगिक विकास, पर्यटन, चिकित्सा एवं आर्थिक समृद्धि को बढावा मिलेगा।
सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर सतना में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के नागरिक उडड्यन एवं विमानन राज्यमंत्री श्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उडान योजना के माध्यम से आने वाले समय में हवाई अड्डों की संख्या 200 तक बढ़ाई जायेगी और विकसित भारत बनने तक देश में कुल हवाई अड्डों की संख्या 400 के लगभग हो जायेगी। उन्होंने कहा कि उडान योजना अगले 10 साल तक क्रियान्वित रहेगी। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के सतना और दतिया धार्मिक महत्व के शहर को प्रधानमंत्री ने हवाई उडान की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह वर्ष महिला सशक्तीकरण को समर्पित किया गया है। इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल उपस्थित थे।
सतना के नवनिर्मित एयरपोर्ट में लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री मुरलीधर मोहोल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि विंध्य की धरती में मां शारदा देवी की नगरी तथा प्रभु श्रीराम की वन स्थली से जुडे़ सतना में एयरपोर्ट का लोकार्पण जनआकांक्षाओं के पूरे होने और भविष्य की संभावनाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती का 300 वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होंने कुशल प्रशासन के साथ ही शिक्षा, पेयजल, विकास, आध्यात्म सहित अन्य गतिविधियों से समाज को सशक्त बनाने का कार्य किया।
सतना का यह एयरपोर्ट औद्योगिक विकास, रोजगार, चिकित्सा, पर्यटन सुविधाओं के साथ आर्थिक समृद्धि को बढावा देगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास के नये आयाम लिख रही है। उन्होंने कहा कि सतना की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि सतना एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा सकारात्मक विचार कर कार्य किये जायेंगे।

मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती वर्ष को राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के रूप में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में रेल, सडक, हवाई सेवा सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहे है।
सांसद सतना श्री गणेश सिंह ने सतना जिले को हवाई सेवा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री श्री मुरलीधर मोहोल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया।
लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300 वीं जयंती के अवसर पर 6 महिलाओं का सम्मान
सतना एयरपोर्ट पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम में केन्द्रीय विमानन राज्यमंत्री श्री मुरलीधर मोहोल और कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने सतना जिले की विभिन्न की सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य के लिए 6 महिलाओं को सम्मानित किया।



Leave a Reply