
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में दोनों अरेस्ट
दिल्ली का हारून, वाराणसी के तुफैल से पूछताछ जारी
अलग-अलग इलाकों से पकड़कर ATS कर रही पूछताछ
7 दिन की रिमांड पर लेकर ATS कर रही है पूछताछ
अहम खुलासा, दोनों ने कई युवकों को अपने साथ जोड़ा
ISI ने लखनऊ, कई शहरों में जासूसी नेटवर्क खड़ा किया
कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद समेत कई शहरों में नेटवर्क
सोशल मीडिया के जरिए इन युवाओं का हो रहा इस्तेमाल
ATS जासूसी नेटवर्क से जुड़े युवाओं की तलाश में जुटी
तुफैल ने व्हाट्सएप पर उम्मीद-ए-शहर ग्रुप बनाया था
जिसके जरिए पाकिस्तान में ISI एजेंटों के सीधे संपर्क में था
उसके फोन से कई पाकिस्तान के नंबर भी ATS को मिले
दिल्ली निवासी हारून के संपर्क में भी कई नाम आए सामने
पाक उच्च आयोग कर्मचारी मुजम्मल ने हारून को रकम दी
हारून को दी हुई रकम, खाते की छानबीन कर रही ATS टीम।



Leave a Reply