Globe’s most trusted news site

, ,

निफ्ट भोपाल का गर्ल्स छात्रावास अब कहलाएगा “देवी अहिल्याबाई होलकर छात्रावास”

निफ्ट भोपाल का गर्ल्स छात्रावास अब कहलाएगा “देवी अहिल्याबाई होलकर छात्रावास”


देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर संस्थान ने किया पुण्य स्मरण
भोपाल।
लोकसेविका, धर्मपरायण एवं न्यायप्रिय शासिका मातोश्री देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), भोपाल ने संस्थान परिसर स्थित छात्रावास (गर्ल्स हॉस्टल) को “देवी अहिल्याबाई होलकर छात्रावास” नाम प्रदान कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, प्राध्यापकगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्रावास को देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम से समर्पित करने का उद्देश्य उनके महान व्यक्तित्व और अनुकरणीय शासन प्रणाली का स्मरण साथ ही युवाओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, नारी शक्ति, न्याय आधारित प्रशासन, और सेवा भाव की परंपरा से परिचित कराना भी है।
निफ्ट भोपाल द्वारा यह पहल युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। देवी अहिल्याबाई होलकर का जीवन, जिनमें सेवा, समर्पण, न्याय और धार्मिक सहिष्णुता के आदर्श समाहित हैं, आज भी प्रासंगिक है और समाज निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देता है। नारी सशक्तिकरण की प्रतीक देवी अहिल्या का नाम छात्रावास से जोड़कर संस्थान ने छात्राओं को एक आदर्श मार्गदर्शक रूप में उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान किया है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि नारी नेतृत्व, सामाजिक न्याय, और धर्म के मार्ग पर चलकर भी श्रेष्ठ प्रशासन कैसे किया जा सकता है, इसका अनुपम उदाहरण देवी अहिल्याबाई होलकर हैं। उनके नाम से छात्रावास को नामित करना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके मूल्यों और आदर्शों को संस्थान की चेतना में आत्मसात करने का प्रयास है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!