अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ (सेवा) ने मनाया धूम धाम से जयंती

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ (सेवा) ने मनाया धूम धाम से जयंती


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वाविद्यालय अमरकंटक द्वारा बाबा साहब की जयंती धूम धाम से मनायी गयी।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वाविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ. ब्योमकेश त्रिपाठी, कुलसाचिव, वित्त अधिकारी प्रोफ. गौरीशंकर महापात्रा, प्रोफ विकास सिंह, माननीय उच्चतम न्यायालय के वकील श्री आर आर वाग, महाराष्ट्र से पधारे प्रोफ विकास जम्बूलकर, सेवा के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सोनकर, सचिव डॉ अनिल कुमार, कार्यक्रम के संयोजक प्रोफ. नरसिंह कुमार एवं कई शिक्षक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया.  तत्पश्चात भीम शोभायात्रा निकाली गयी जो बाबा साहब पार्क से शुरू होकर मुख्यद्वार से होती हुई विश्वाविद्यालय के आवसीय क्षेत्र से गुजर कर बाबा साहब पार्क पर समाप्त हुई। इसी कड़ी में डॉ बी आर अम्बेडकर चेयर द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.


मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमारिया जी ने भी किया माल्यार्पण

बाबा साहब की जयंती के अवसर पर आयोजित महोत्सव में मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमारिया जी ने भी  गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वाविद्यालय अमरकंटक पहुँचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहाँ कि देश का विकास बाबा साहब द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने से ही संभव है।


संघ के द्वारा शाम को आयोजित सांस्कृतिक  संध्या में संस्कार धानी से वरून म्यूजिकल आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा भीम गीत से पूरा कैम्पस भीममय हो गया।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!