,

गांजा गैंग का पर्दाफाश! अनूपपुर पुलिस की सुबह-सुबह बड़ी रेड

गांजा गैंग का पर्दाफाश! अनूपपुर पुलिस की सुबह-सुबह बड़ी रेड

अनूपपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह दो तस्करों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुरानी बस्ती इलाके में लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस की इस तत्परता से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अरविन्द जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर शुक्रवार सुबह पुरानी बस्ती क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा बेचने की सूचना पर कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने वार्ड क्रमांक 15, पुरानी बस्ती निवासी सुनीता बाई पति रामभजन कोरी (उम्र 62 वर्ष) को 2.220 किलोग्राम गांजा (अनुमानित मूल्य ₹22,200) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 167/25, धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।

इसी क्रम में, मुकुंदलाल सोनी उर्फ कुंदू पिता बाबूलाल सोनी (उम्र 59 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 10, सोनी मोहल्ला, पुरानी बस्ती के पास से 1.270 किलोग्राम गांजा (अनुमानित मूल्य ₹12,700) बरामद किया गया। उसके खिलाफ भी अपराध क्रमांक 168/25, धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविन्द जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, गोविंद प्रसाद पनिका, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, शेख रसीद, विनय बैस, आरक्षक चालक गुरु प्रसाद चतुर्वेदी, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अमित यादव, महिला आरक्षक जानकी बैगा और प्रधान आरक्षक चालक खेमराज माको ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम ने सुनियोजित ढंग से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मादक पदार्थ के साथ धरदबोचा।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!