अनूपपुर: बरबसपुर-भोलगढ़ मार्ग पर अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव मिला, पुलिस जांच में जुटी!

अनूपपुर: बरबसपुर-भोलगढ़ मार्ग पर अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव मिला, पुलिस जांच में जुटी!






अनूपपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर से ग्राम भोलगढ़ के बीच पगडंडी मार्ग पर एक 25 से 30 वर्षीय अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच
घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) इसरार मंसूरी, SDOP सुमित केरकेट्टा, थाना प्रभारी अरविंद जैन, डॉग स्क्वायड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम पहुंचकर मामले की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की अपील
थाना कोतवाली अनूपपुर ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस युवक की पहचान या घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तत्काल थाना कोतवाली अनूपपुर से संपर्क करें।

📞 संपर्क नंबर:

9425425894

9691671191


जांच जारी
प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमयी मामले से पर्दा उठाने की कोशिश करेगी।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!