Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर ,भालूमाड़ा पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के सह-आरोपियों को दबोचा

अनूपपुर ,भालूमाड़ा पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के सह-आरोपियों को दबोचा

अपहरण और दुष्कर्म के सह-आरोपियों को भालूमाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर (म.प्र.)
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में भालूमाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। चार वर्षों से फरार चल रहे अपहरण और दुष्कर्म के सह-आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगवाँ निवासी भीखम कुमार यादव (परिवर्तित नाम) ने 8 अप्रैल 2021 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार, 2 अप्रैल 2021 की रात लगभग 10 बजे, वह भोजन कर अपने कमरे में सोने चला गया था, जबकि उसकी 15 वर्षीय बेटी रिया यादव (बदला हुआ नाम), जो कक्षा 9वीं की छात्रा थी, खाना देकर सो गई थी। रात करीब 11 बजे जब उसकी नींद खुली, तो बेटी घर से गायब थी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर नाबालिग को भगाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल धारा 363, 366, 376, 376(2)N, 368, 114 भा.दं.वि. एवं 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
जांच के दौरान, पुलिस ने मुख्य आरोपी संजू उर्फ सजीव कोल को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था। लेकिन अन्य सह-आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने लगातार इनकी तलाश जारी रखी और आखिरकार चार साल बाद तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की भूमिका
1. ज्योति बैगा पिता दल्लू बैगा (निवासी देवगवाँ) – इसने पीड़िता को घर से भागने के लिए मजबूर किया।
2. अजीत कोल पिता हरीलाल कोल (निवासी धगनंवा) – इसने मुख्य आरोपी संजू कोल की मदद की और पीड़िता को भगाने में सहयोग दिया।
3. रामनरेश कोल पिता बब्बू कोल (निवासी ग्राम बोचकी, थाना गोहपारू, जिला शहडोल) – इसने पीड़िता को छिपाने के लिए अपना नया खाली मकान उपलब्ध कराया।
पुलिस की सफलता
लगातार प्रयासों के बाद, 21 मार्च 2025 को पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतमा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में अनूपपुर जिला जेल भेज दिया गया
इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको, सहायक उपनिरीक्षक किरण मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक विनोद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक 68 सुखेन्द्र सिंह और महिला आरक्षक 379 ज्योति मालवीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!