
स्पा सेंटर से निकली युवती ने खोला राज, मसाज की आड़ में चल रहा संदिग्ध धंधा
जबलपुर। शहर के एक प्रतिष्ठित स्पा सेंटर में कार्यरत युवती को जब बिना वेतन दिए निकाल दिया गया, तो उसने स्पा सेंटरों में हो रही गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि कई स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। बुधवार को जब उसने ओमती थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई, तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। शिकायत के बाद पुलिस ने चौथा पुल के पास स्थित ‘रायल स्पा सेंटर’ में जांच की, जहां युवती कार्यरत थी। हालांकि, जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक गतिविधि सामने नहीं आई। पुलिस ने सेंटर संचालक को युवती के बकाया वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रकरण के बाद शहर के स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर संदेह गहरा गया है।
10 दिन में ही विवाद की स्थिति
असम की 30 वर्षीय युवती ने बताया कि उसने चौथा पुल स्थित एक स्पा सेंटर में 10 दिन पहले ही काम शुरू किया था। उसे प्रतिमाह 20 हजार रुपये वेतन देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह बाद ही उसकी सेवाओं को असंतोषजनक बताकर नौकरी से निकाल दिया गया। युवती ने आरोप लगाया कि उसे जितने दिन कार्य किया, उसका भुगतान भी नहीं किया गया।
युवती का दावा है कि स्पा सेंटर संचालक पहले ऊंचे वेतन का प्रलोभन देते हैं और फिर अनैतिक गतिविधियों के लिए दबाव बनाते हैं। यदि कोई इस दबाव को नकारता है, तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। मजबूरी में कई युवतियां इस दलदल में फंस जाती हैं।
संकेत दिए संदिग्ध गतिविधियों के, बताए स्पा सेंटरों के नाम
युवती ने कुछ विशेष स्पा सेंटरों का नाम लेते हुए दावा किया कि वहां मसाज के नाम पर अवैध गतिविधियां होती हैं। उसने बताया कि अधिकतर स्पा सेंटरों के बाहर हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, जिससे संदिग्ध व्यक्ति या पुलिस को पहले ही पहचान लिया जाता है। पुलिस के आने की आहट मिलते ही अंदर मौजूद युवतियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पकड़ी नहीं जाती।
युवती ने बताया कि पुराने बस स्टैंड, चौथा पुल और अन्य कई स्थानों पर स्थित स्पा सेंटरों में ग्राहक लंबी अवधि तक रुकते हैं और मोटी रकम खर्च करते हैं। यहां कार्यरत युवतियों को अतिरिक्त कमाई का लालच देकर ग्राहकों को विशेष सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया जाता है। युवती का आरोप है कि इस जाल में फंसकर कई युवतियों का जीवन बर्बाद हो चुका है।
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच तेज कर दी है और शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है।
Leave a Reply