Globe’s most trusted news site

शराब के पैसे न देने पर पीटा; हत्या के बाद शव को जलाकर छोड़ा, चार दोस्त गिरफ्तार

शराब के पैसे न देने पर पीटा; हत्या के बाद शव को जलाकर छोड़ा, चार दोस्त गिरफ्तार



वाराणसी। शहर के लोहता थाना के कोटवा क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को रिंग रोड खेवसीपुर ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि लोहता थाना के कोटवा क्षेत्र में बीती 11 फरवरी को एक अधजली लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त भैयालाल पटेल के रूप में हुई थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने अशरफ अली (42), अब्दुल कादिर (25), सुल्तान उर्फ टीपू (30) और शकील उर्फ मुन्नू (35) को गिरफ्तार किया है. डीसीपी के मुताबिक, भैयालाल पटेल और चारों आरोपियों ने मिलकर पहले शराब पी. उन्होंने बताया कि इस दौरान जब शराब खरीदने के लिए चारों ने भैयालाल पटेल से पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद तीनों में झड़प हुई है.
डीसीपी के मुताबिक, इस दौरान चारों आरोपियों ने मिलकर भैयालाल पटेल को मारा पीटा और गढ्‌ढे में दीवार की तरफ गिरा दिया, जिससे उसका सिर ईंट से बनी दीवार टकरा गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि सबूत मिटाने के उद्देश्य से चारों अभियुक्तों ने मिलकर मृतक भैयालाल पटेल के शव को सरसों के खेत में घसीटते हुए ले जाकर डाल दिया।
आरोपियों ने शव को बोरा व शराब डालकर जला दिया__ताकि शव की शिनाख्त न हो सके और हत्या का शक पड़ोस के घरवालों पर जा सके. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. चारों में तीन का अपराधिक इतिहास भी है. इनके विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. ये चारों कोटवा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इनमें तीन बुनकर का काम करते है और एक साफ-सफाई का कार्य करता है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!