Globe’s most trusted news site

, ,

मुख्य आरोपी रबनवाज की हार्ट अटैक से मौत; 1800 करोड़ की एमडी ड्रग फैक्ट्री मामले में था फरार

मुख्य आरोपी रबनवाज की हार्ट अटैक से मौत; 1800 करोड़ की एमडी ड्रग फैक्ट्री मामले में था फरार



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग फैक्ट्री के प्रमुख आरोपी रबनवाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, रबनवाज पुलिस से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था। राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर कार चलाते समय उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
रबनवाज भोपाल में पकड़ी गई एमडी ड्रग फैक्ट्री के मामले में वांटेड था। गुजरात नारकोटिक ब्यूरो ने भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के बगरोदा गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी और सान्याल बाने को गिरफ्तार किया गया था। जांच में मंदसौर के कई लोगों के नाम सामने आए थे, जिनमें रबनवाज भी शामिल था।
रबनवाज लंबे समय से तस्करी के कार्य में संलिप्त था और भोपाल की अवैध ड्रग फैक्ट्री से मुंबई में ड्रग सप्लाई करने में शामिल था। मंदसौर में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। उसकी मौत के बाद, इस मामले के अन्य आरोपी शोएब लाला और ओम पाटीदार अभी भी फरार हैं।
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों और देश में एमडी और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स के उत्पादन में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। भोपाल में पकड़ी गई फैक्ट्री से 907 किलोग्राम एमडी जब्त की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1814 करोड़ रुपये है।
रबनवाज की मौत के बाद, पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।


Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!