

विशेष न्यूज
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के बाद, पार्टी के पूर्व संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “केजरीवाल ने अपने लिए 45 करोड़ का शीशमहल बनवाया और लग्जरी कारों में घूमने लगे। AAP की दिल्ली हार के लिए केजरीवाल काफी हद तक जिम्मेदार हैं। यह आम आदमी पार्टी के अंत की शुरुआत है।”
कभी ‘आम आदमी’ के नाम पर राजनीति की शुरुआत करने वाले अरविंद केजरीवाल अब ‘शीशमहल’ के राजा बन गए हैं। प्रशांत भूषण के अनुसार, केजरीवाल ने 45 करोड़ रुपये खर्च कर अपने लिए एक आलीशान आवास बनवाया है, जो अब ‘शीशमहल’ के नाम से प्रसिद्ध हो गया है। लग्जरी कारों में घूमने वाले केजरीवाल शायद यह भूल गए कि जनता की नजरों से कोई भी ‘शीशमहल’ पारदर्शी होता है।
दिल्ली चुनावों में AAP की हार के बाद, प्रशांत भूषण ने इसे पार्टी के अंत की शुरुआत बताया है। कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का दावा करने वाली पार्टी अब खुद आरोपों के घेरे में है। शायद केजरीवाल यह भूल गए कि ‘शीशमहल’ में रहने वाले दूसरों पर पत्थर नहीं फेंक सकते।
प्रशांत भूषण के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कभी केजरीवाल के करीबी रहे भूषण ने अब उन पर सीधे आरोप लगाकर पार्टी की आंतरिक कलह को उजागर किया है। देखना होगा कि ‘शीशमहल’ के राजा इन आरोपों का कैसे सामना करते हैं और पार्टी की डूबती नैया को कैसे पार लगाते हैं।



Leave a Reply