
अनूपपुर। अवैध पशु तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए भालूमाड़ा पुलिस ने एक ट्रक से 23 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नेशनल हाईवे 43 पर पुलिस का जाल, तेज रफ्तार ट्रक रोका
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलखो के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जेपी लकड़ा, प्रधान आरक्षक जितेंद्र खलखो, आरक्षक प्रवीण भगत, भानूप्रताप सिंह और देवेंद्र तिवारी ने टीम बनाकर इलाके में गश्त की।
पुलिस को सूचना मिली कि लाल-गेरुआ रंग का ट्रक (UP73A6780) ग्राम लपटा (जैतहरी) से क्रूरता पूर्वक 14 भैंस और 9 पड़वों को लादकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। पुलिस ने दो स्वतंत्र साक्षियों को लेकर नेशनल हाईवे 43 फुनगा के पास घेराबंदी की।
तीव्र रफ्तार में भाग रहा था ट्रक, टॉर्च और स्टॉपर्स से रोका
रात करीब 3:30 बजे ग्राम रक्सा कोलमी की ओर से तेज रफ्तार में एक ट्रक आता दिखा। पुलिस ने टॉर्च और स्टॉपर की मदद से ट्रक को रोका। वाहन में चालक मो. जावेद (28) निवासी इलाहाबाद और क्लीनर जीशान खान (23) निवासी कौशांबी मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मवेशी राजू राठौर के माध्यम से सोनू उर्फ शहजाद उर्फ अफताब के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में बूचड़खाने पहुंचाने के लिए ले जाए जा रहे थे।
ट्रक से 23 मवेशी बरामद, कुल 26 लाख का मसरूका जप्त
पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें 14 भैंस और 9 पड़वे ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे, जिससे उनके दम घुटने की स्थिति थी। पुलिस ने सभी मवेशियों को सुरक्षित निकाला और वाहन समेत कुल 26 लाख रुपये का मसरूका जप्त कर लिया।
कई धाराओं में मामला दर्ज, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
भालूमाड़ा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश पशु परिक्षण अधिनियम 1959 की धारा 6, 6(क)(ख), 9-10, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत मामला दर्ज किया। ट्रक मालिक और मुख्य आरोपी सोनू उर्फ शहजाद उर्फ अफताब की तलाश जारी है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय खलखो, उनि जेपी लकड़ा, प्रधान आरक्षक जितेंद्र खलखो, आरक्षक प्रवीण भगत, भानूप्रताप सिंह और देवेंद्र तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Leave a Reply