Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर पुलिस द्वारा तुलसी महाविद्यालय में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशगणों ने दी अहम सुरक्षा टिप्स

अनूपपुर पुलिस द्वारा तुलसी महाविद्यालय में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशगणों ने दी अहम सुरक्षा टिप्स

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा तुलसी महाविद्यालय में साइबर क्राइम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अनूपपुर पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के नेतृत्व में सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीशगणों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री मनोज कुमार लाढिया, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चेनवती ताराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती पारूल जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सृष्टि साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, प्राचार्य श्री अनिल सक्सेना सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
1. माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता ने कहा कि आज ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजेक्शन के बढ़ते उपयोग के कारण साइबर फ्रॉड से बचाव आवश्यक हो गया है। उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के इस जागरूकता अभियान की सराहना की।
2. अपर सत्र न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल ने छात्रों को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से मित्रता न करने और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने में सावधानी बरतने की सलाह दी।
3. प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री मनोज कुमार लाढिया ने कहा कि विज्ञान वरदान या अभिशाप बनता है, यह उपयोगकर्ता के विवेक पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति के हाथ में इंटरनेट युक्त डिवाइस है, जिससे साइबर अपराध का खतरा बना रहता है।
4. पुलिस अधिकारियों ने फिशिंग, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड, सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग से बचने के उपायों की जानकारी दी।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम विषय पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया:
निबंध प्रतियोगिता
प्रथम स्थान श्रुति जायसवाल
द्वितीय स्थान देविका सोनधिया
तृतीय स्थान प्राची उपाध्याय
पोस्टर प्रतियोगिता
प्रथम स्थान दीपाली झारिया
द्वितीय स्थान निहारिका गौतम
तृतीय स्थान सुहानी कहार
विशेष उपस्थिति
तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल सक्सेना, एनसीसी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट प्रो. अजयराज सिंह, एनएसएस प्रभारी प्रो. ज्ञानप्रकाश पांडेय सहित डॉ. सतेंद्र सिंह चौहान, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. राधा सिंह, डॉ. सुधा साहू, डॉ. प्रीति वेष, प्रो. पूनम पांडेय, प्रो. प्रज्ञा तिवारी आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

अनूपपुर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका
थाना कोतवाली अनूपपुर के टी.आई. अरविंद जैन, उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, एएसआई सतानंद कोल, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेंद्र राठौर, आरक्षक प्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक जानकी व कांति शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
छात्र-छात्राओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और मोबाइल व इंटरनेट के उपयोग में सतर्क रहने की शपथ ली। उन्होंने न्यायाधीशगणों, पुलिस विभाग और कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
यह जागरूकता अभियान छात्रों के लिए साइबर अपराधों के खतरों से बचने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ। इस प्रकार के कार्यक्रम डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!